• पंजाब की ‘हॉट सीट’ अमृतसर ईस्ट की रिपोर्ट:18 साल में सिद्धू पहली बार कड़े मुकाबले में फंसे; मजीठिया को भी AAP के अंडर करंट से खतरा

    Written ByMohit Sood

    Published onUpdated: Feb 21, 2022, 13:32 IST

    सूरज ढलते ही लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर लेते हैं, लेकिन पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू के लिए दिन के उजियारे में भी उनके विधानसभा हलके अमृतसर ईस्ट के तिलक नगर इलाके के मुस्लिम गंज में मकान का दरवाजा बंद था। समर्थकों के खटखटाने पर भी गेट नहीं खुला। सिद्धू इस दरवाजे के सामने कुछ देर रुके रहे, फिर चले गए।

    पंजाब विधानसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट- अमृतसर ईस्ट के एक घर का यह बंद दरवाजा क्या कहता है? क्या ये मान लिया जाए कि सिद्धू ने बतौर सांसद और MLA जिस सीट पर 18 साल एकछत्र राज किया, वहां उनका वक्त गुजर गया है? फिलहाल ऐसा कहना जल्दबाजी होगा। हां, बंद दरवाजा यह जरूर बता रहा है कि इस बार सिद्धू मुश्किल में हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है अकाली दल के बिक्रम मजीठिया का उनके सामने चुनावी मैदान में ताल ठोंकना।

Tags